
रिपोर्ट- जावेद चौधरी
गाजियाबाद:- गाजियाबाद के कोतवाली घंटाघर क्षेत्र में आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर गन हाउस की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया।
एडीएम सिटी शैलेन्द्र कुमार और एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ गन हाउस की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने दुकान मालिको से सेल्स के रजिस्टर ओर कारतूस की जानकारी ली।
बाबा गन हाउस पर अधिकारियों को कई खामियां मिली जिसके लिए एक टीम का गठित कर जाँच शुरू कर दी गई है। एडीएम सिटी ने बताया कि बीते दिनों मोबाइल की दुकानों पर छापेमारी की गई थी।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुखबिर की सूचना पर पकड़े दो अभियुक्त
जिसके बाद आज गन हाउस की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। व्हाट्सएप कॉल से कारतूस की खरीद हो रही थी जिसकी सूचना के बाद यह चेकिंग अभियान चलाया गया।