गन्ना मूल्य बढ़ोतरी की मांग को लेकर किसान यूनियन (भानू) ने सौंपा ज्ञापन

REPORT:-PANKAJ MALIK/SHAMLI

जनपद शामली में भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले आदि सैकड़ों की तादाद में किसानों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी शामली को सौंपा भारतीय किसान (भानू) की मांग है कि किसानों का समर्थन मूल्य पर पुनर्विचार किया जाए और गन्ने का भाव 459 रुपए प्रति कुंटल किया जाए वह बकाया गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज सहित दिलाया जाए।

ज्ञापन सौंपा

आपको बता दें कि मामला जनपद शामली का है जहां पर आज सैकड़ों की तादात हैं मैं किसान भारतीय किसान यूनियन (भानू)के बैनर तले इकट्ठा होकर शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा किसानों की मांग है कि 2019 -2020 में जो गन्ने का भाव प्रदेश में यथावत रखा गया है यह किसानों के साथ अन्याय है।

रायबरेली के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में आया याचिका का फैसला, जानिए क्या था मामला

पिछले 3 वर्षों से महंगाई बढ़ी है बिजली बिल आदि के दामों में वृद्धि हुई है लेकिन गन्ने के भाव में कोई वृद्धि नहीं की गई है। किसानों के गन्ने के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं होने के कारण किसान आज भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है।

शुगर मिलों पर पिछले वर्ष का भी किसानों का बकाया भुगतान व 3 वर्ष का ब्याज अभी भी बकाया है। किसानों का कहना है अगर प्रदेश सरकार द्वारा उनकी किसानों मांगे नहीं मानी गई तो वह आने वाले समय में आंदोलन करेंगे।

LIVE TV