गंगा स्नान के लिए आंध्र प्रदेश से आए 2 श्रद्धालुओं की डूबने से मौत! स्थानीय लोगों ने 2 को बचाया

वाराणसी: भेलूपुर के केदार घाट पर विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से आए 15 श्रद्धालु रविवार सुबह करीब 11:30 बजे स्नान कर रहे थे। गंगा में बहाव तेज होने के कारण चार लोग डूबने लगे। इसपर उनके साथियों के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने विशाखापट्टनम निवासी गोपाल कृष्ण रेड्डी (48) और एमएम वेंकट रेड्डी को बचा लिया। जबकि दो लोग तेज बहाव में बह गए।

सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम दोनों की गंगा में तालाश करवा रही है। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से आए श्रद्धालुओं ने बताया की जो लोग गंगा में बह गए है उनका नाम एम रब्बुल रेड्डी और सत्यमणि वेंकटेश्वर रेड्डी है। श्रद्धालुओं की यह टोली शनिवार को काशी पहुंची थी और आज वह गंगा स्नान के बाद केदारेश्वर महादेव का दर्शन पूजन करने जा रहे थे।
इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया की टीमें लगाई गई है। गंगा के बहाव में बहे लोगों की तालाश करवाई जा रही है।

LIVE TV