कोर्ट ने भेजा गृहमंत्री अमित शाह को समन, जानें पूरा मामला
गृहमंत्री अमित शाह ने 11 अगस्त 2018 में अभिषेक बनर्जी के खिलाफ बयानबाजी की थी. इसी मामले में पश्चिम बंगाल के एक स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट की तरफ से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को समन जारी किया है.

समन में गृहमंत्री अमित शाह को 22 फरवरी को व्यक्तिगत तौर पर या वकील के जरिए पेश होने को कहा है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की ने अमित शाह के खिलाफ मानहानि केस दर्ज कराया था, यह उसी की समन है. एमपी/एमएए कोर्ट के स्पेशल जज ने अमित शाह को निर्देश दिया है कि, वे 22 फरवरी की सुबह 10 बजे तक व्यक्तिगत तौर पर या वकील के जरिए पेश हों.
जज ने यह निर्देश दिया है कि शाह की उपस्थिति खुद या वकील के जरिए आवश्यक है ताकि भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत दायर मानहानि केस में जवाब दिया जा सके.
एक प्रेस नोट में अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बसु ने यह दावा किया था कि अमित साह ने टीएमसी सांसद के खिलाफ कोलकाता के मायो रेड पर बीजेपी की एक रैली के दौरान अपमानजनक बयान दिए थे.