
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में ऑक्सीजन उपलब्धता को लेकर बयान जारी किया। सीएम शिवराज ने बताया, ऑक्सीजन की उपलब्धता 8 अप्रैल को हमारे पास 130 मी. टन थी, 9 अप्रैल को वह बढ़कर 180 मी. टन हुई और 12 अप्रैल को बढ़कर 267 मी. टन हुई है। मैं लगातार दिल्ली से संपर्क में हूँ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमारा प्रयास है कि अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ती रहे। एम्स भोपाल में जितने बेड खाली हैं उनका इस्तेमाल कोविड मरिजों के लिए किया जाए। अभी सरकारी अस्पतालों में 19,410 बेड और निजी अस्पतालों में 17,036 बेड कोविड के लिए उपलब्ध हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यहां के हर जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बढ़ते प्रकोप के कारण भोपाल में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है, जो 19 अप्रैल तक जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में पहले ही नाइट कर्फ्यू लागू, वीकेंड लॉकडाउन लागू है। इसके अलावा छिंदवाड़ा, ग्वालियर जैसे जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है।