
मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री में कई खूबसूरत एक्ट्रेस आ चुकी हैं. कुछ ने फैंस के दिलों पर राज किया तो कुछ गुमनामी में खो गईं. किम शर्मा भी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड का टूटा सितारा हैं. तलाक के बाद किम को ऐसा काम करना पड़ रहा है, जिसकी कल्पना करना आसान नहीं है.
कुछ दिनों पहले ही किम के तलाक की खबरें वायरल हो रही थीं. पति अली पुंजानी से तलाक के बाद किम मुंबई वापस आ गई हैं. लेकिन अब किम पैसों की मोहताज हो गई हैं. उन्हें काम की तलाश है.
खबरों के मुताबिक, किम एक कंपनी में फ्री में काम कर रही हैं. किम, जावेद जाफरी की कंपनी इंडियन डॉक्यूमेंट्री फाउंडेशन के प्रोग्राम ‘गुड पिच इंडिया’ के साथ जुड़ गई हैं. यह कंपनी देश-विदेशों में बनने वाली डॉक्यूमेंट्री के प्रमोशन और फंड में मदद करती है.
किम इस कंपनी में फरवरी महीने से काम कर रही हैं.
किम के तलाक की वजह पति का किसी और लड़की से अफेयर है. बीते दिनों किम को फैशन डिजाइनर अर्जुन खन्ना के साथ स्पॉट किया गया था. दोनों की डेटिंग की खबरें भी आ चुकी हैं.
किम शर्मा ने मोहब्बतें से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें एक्टिंग में खास सफलता नहीं मिली, जिसके बाद किम साल 2010 में केन्या के बिजनेसमैन अली से शादी कर ली. लेकिन यहां भी वह असफल रहीं और उनका तलाक हो गया.
साल 2009 में किम फिल्म मगधीरा में आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं. उसके बाद वह गायब हो गईं.