
जोक्स 1
संता- भाई यह कुत्ता लेकर,
कहां घूम रहे हो.
बंता- यह कुत्ता नहीं खरगोश है.
संता- तू बीच में मत बोल बंता,
मै खरगोश से बात कर रहा हूं.
ये तो भला हो इस देश का
कि ब्यूटी कम्पटीशन में
रिजर्वेशन की व्यवस्था नहीं है.
वरना मायावती अभी तक,
कई बार मिस इंडिया
बन चुकी होतीं.
जोक्स 3
काली मिर्च का दाम 800 रुपए,
प्रति किलो तक पहुंच गया है.
सोचो अगर यह गोरी होती,
तो कितना भाव खाती.