काला चश्मा पहन दो कुड़ियों ने किया ऐसा डांस, कि कुछ दिखा ही नहीं, देखें…
डांस तो सबको करना पसंद होता है, जो कर लेता है वो खुल कर करता है और जो नहीं कर पाता वो अकेले में करता है। यह वीडीयो दो सहलियों का है जिसमें दोना मटक-मटक काला चश्मा पर डांस करती हैं। दोनों ने दुनिया की फिकर छोड़ कर ऐसा काला चस्मा पहना की आंखे ही बंद कर लीं और डांस की लिमिट ही क्रास कर दी।
वो स्टेप किए जो आप देखना जरूर चाहेंगे, क्योंकि जितनी ये दोना बला की खूबसूरत हैं उतना ही आदाओं वाला इनका डांस भी है। लेकिन आचानक कुछ होता है और दोनों… पता नहीं क्या करना चाहती थीं और भिड़ गयीं।
देखें वीडियो :-
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=q8RxY7J1Tck]