अज्ञात चोर ने रात में की कार चोरी
मुजफ्फरनगर :
नई मण्डी थाने के गाँधीनगर मोहल्ला निवासी देवेंद्र अग्रवाल के घर के बाहर उनकी मारूती 800 गाड़ी का न0 यू पी 32 ऐ डब्ल्यू0709 खडी थी। देर रात अज्ञात चोर उनकी कार को घर के बाहर से चोरी कर ले गये सुबह जब उन्हें पता चला तो उन्होंने आसपास केंद्र पड़ोसियों को इस घटना के बारे मे बताया ।और तुरंत ही नई मण्डी पुलिस को सूचना दी । सूचना पाकर नई मण्डी पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर औपचारिकता पूरी कर वापस लोट गई । वही मोहल्ले वालों मे इस बात का रोष ह कि उनकी कालोनी मे पुलिस गस्त
नहीं करती।