इस टीजर को देखकर बताइए कितने ‘काबिल’ हैं रितिक

काबिलमुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की मूवी रईस अगले साल के लिए टल गई है। कहा जा रहा है कि शाहरुख़ खान सलमान की मूवी सुल्तान से डर गए थे जिसके बाद उन्होंने रईस की रिलीज़ डेट अगले साल 26 जनवरी तक टाल दी है।

शाहरुख खान की फिल्म फैन भी सुपरफ्लॉप रही। इसी वजह से  शाहरुख़ अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट बढाने को मजबूर हो गए हैं। इस बीच रितिक रोशन की अगली मूवी काबिल का पहला टीज़र भी गुरुवार को लांच हो गया है। इस फिल्म की रिलीज डेट भी 26 जनवरी है। यानी शाहरुख़ के लिए यह एक और झटका साबित हो सकता है।

 

काबिल का टीज़र हुआ लांच

रितिक की अगली फिल्म का नाम काबिल है। फिल्म का टीज़र सिर्फ 42 सेकंड का है जिसमें पूरा फोकस सिर्फ रितिक की आँखों पर किया गया है। काबिल फिल्म का टीजर काफी इंटेंस हैं। इस टीज़र में जब रितिक की आँखों पर आप गौर से देखेंगे तो इनमें एक मोमबत्ती दिखेगी। इसकी वजह ये है किरितिक बिना पलक झपके इस मोमबत्ती को देख रहे हैं। इसलिए रितिक की हरी आँखों पर फोकस किया गया है। रितिक की काबिल और शाहरुख़ की रईस की रिलीज़ डेट 26 जनवरी है।

रितिक की सभी फिल्म को डायरेक्ट राकेश रोशन ही करतें हैं। लेकिन इस बार उन्होंने संजय गुप्ता से हाथ मिलाया है। इस फिल्म को प्रोड्यूस राकेश रोशन अपने बैनर तले कर रहे हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राजेश रोशन ने दिया है। इस बार इन्होंने ‘काबिल’ में रितिक रोशन के अपोजिट यामी गौतम नजर आएंगी। पहली बार ऑडियंस रितिक और यामी को रोमांस करते देखेंगे।यामी को अपने पिछले मूवी सनम रे से भी काफी तारीफें बटोरीं हैं ।