कांग्रेस की होर्डिंग से राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर गायब

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दौरा टाल दिया गया है। वह बुधवार को आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने लखनऊ आ रही थी। लेकिन 16 जुलाई को उनका दौरान होगा। बता दें कि प्रियंका ने पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्हें संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का मंत्र दिया था।

Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra gets local leader weighed  in 'laddoos' instead herself - The Financial Express

प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव में संगठन और कार्यकर्ताओं की बात को सबसे ज्यादा तरजीह देने का इरादा जाहिर करते हुए कहा था कि पार्टी से जुड़े सभी लोग जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करें। दरअसल, यूपी विधान सभा चुनाव की जिम्मेदारी इस बार प्रियंका गांधी को मिली है। ऐसे में वह यहां पार्टी की हर गतिविधियों पर नंजर रख रही हैं।

ोवहीं, लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय पर एक होर्डिंग लगाई गई है जो इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है क्योंकि होर्डिंग में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर गायब है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी की प्रदेश प्रभारी प्रियंका का अब पूरा ध्यान आगामी विधानसभा चुनाव पर रहेगा और वह अपना ज्यादातर समय उत्तर प्रदेश में ही गुजारेंगी ।

LIVE TV