बकरीद पर कश्मीर में कर्फ्यू, नमाज सिर्फ मस्जिदों में
श्रीनगर। कश्मीर के सभी 10 जिलों में प्रशासन ने मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया है। ऐसा अलगाववादियों की ओर से नमाज के बाद आहूत बंद को देखते हुए किया गया। प्रशासन ने हिंसक गतिविधियों के मद्देनजर श्रीनगर तथा अन्य बड़े शहरों में ईद की नमाज के लिए लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी। लोग केवल मस्जिदों में नमाज अदा कर पाए।
इस बीच, 15 अगस्त को श्रीनगर के नौहट्टा में मुठभेड़ के दौरान घायल हुए पुलिस कांस्टेबल रउफ अहमद ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। कई इलाकों में हाई रिज़ोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। इसका मकसद लोगों को उकसाने वालों की पहचान करना है।
आतंकवादियों ने सोमवार शाम अनंतनाग शहर में शेरबाग पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें बिलाल अहमद नामक नागरिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए।
बटमालू इलाके में पथराव करती भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के अतिरिक्त हिंसा की किसी बड़ी घटना की रिपोर्ट नहीं है।