पाकिस्तान के लिए हुर्रियत नेताओं का प्यार एक बार फिर साबित

कश्मीर पर बातचीतश्रीनगर| हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक ने बुधवार को कहा कि कश्मीर पर बातचीत में पाकिस्तान समेत सभी पक्षों को शामिल किया जाना चाहिए। मीरवाइज ने एक इंटरव्यू में कहा कि कश्मीर में अशांति एक राजनीतिक समस्या है, जिसका राजनीतिक हल खोजने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, झड़प में घायल हुए सीओ

घाटी में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास के तहत राजनेताओं और नागरिकों से बातचीत करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर हैं।

यह भी पढ़ें : अब यूपी के गांव को छोटा पाकिस्‍तान बनाने का एलान, तिरंगा फेंक लहराये हरे झंडे

हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के नेता मीरवाइज ने कहा कि कश्मीर घाटी में किसी भी समस्या के लिए अलगाववादियों को दोषी ठहराना भारतीय प्राधिकारियों की आदत बन गई है।

उन्होंने कहा, “घाटी में समस्या के लिए हमेशा अलगाववादियों, पाकिस्तान और देशद्रोहियों पर आरोप लगाए जाते हैं और भारतीय प्रशासन पर कभी नहीं।”

उल्लेखनीय है कि आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक शीर्ष आतंकवादी के मारे जाने के बाद से घाटी में भड़की हिंसा में अबतक 69 लोग मारे जा चुके हैं।

LIVE TV