जम्मू-कश्मीर के पुंछ में फिर गोलीबारी शुरू, अब तक 7 आतंकी ढेर

कश्मीर के पुंछजम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार सुबह एक बार फिर गोलीबारी शुरू हो गई। इसी स्थान पर रविवार को मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए थे जबकि एक जवान शहीद हो गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ के मिनी सचिवालय की निर्माणाधीन इमारत से एक बार फिर गोलीबारी शुरू हो गई। रविवार को भी इसी स्थान पर गोलीबारी हुई थी।

अधिकारी ने बताया, “इमारत और इसके आसपास के क्षेत्रों को चारों ओर से घेर लिया गया है और सुरक्षाबलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कुछ आतंकवादी इमारत के भीतर छिपे हो सकते हैं।”

रविवार को हुई गोलीबारी में कुल चार लोगों की मौत हो गई थी जिसमें तीन आतंकवादी और एक पुलिसकर्मी था जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे। मारे गए आतंकियों के पास से से चार एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए हैं। 19वीं डिविजन के कमांडर मेजर जनरल जेएस नैन ने कहा कि आतंकी जिस तरह से हथियार और गोला-बारूद लेकर आए थे, उससे लगता है कि बकरीद से पहले वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। जम्मू में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

LIVE TV