कभी रहता था नेहा कक्कड़ का परिवार एक कमरे में, आज है खुद का बंगला…

जब बात सिंगर्स की हो तो नेहा कक्कड़ का नाम दिमाग में आ ही जाता है. आज की जनरेशन की सिंगर नेहा कक्कड़ को लोगों का बेशुमार प्यार मिला है. अपनी मधुर आवाज़ और बोल्ड सिंगिंग से उन्होंने गानों में जान डाली है. नकी आवाज ने उन्हें आज शोहरत की ऐसी बुलंदियों तक पहुंचा दिया है जिसका सपना हर कोई देखता है. लेकिन इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष है.

 

नेहा

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने पुराने और नए घर की दो तस्वीरें डाली है. इन तस्वीरों को साझा करते हुए नेहा ने अपने 12 साल के संघर्ष की कहानी साझा की.

होली खेलते समय इस तरह से रखें अपनी त्वचा का खास ध्यान. अपनाएं ये महत्वपूर्ण बातें

 

नेहा कक्कड़ सिनेमाजगत में आने से पहले एक कमरे के मकान में किराए पर ऋषिकेश में रहा करती थीं। हालांकि अब उनके पास एक आलीशान बंगला है। अपने उन्हीं पुराने दिनों को याद करते हुए नेहा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर नेहा के पुराने घर की जहां पर उन्होंने जन्म लिया था तो दूसरी उनके बंगले की है। इन तस्वीरों के साथ नेहा ने भावुक पोस्ट भी लिखा।

 

नेहा कक्कड़ ने लिखा- ‘ये वो बंगला है जो अभी हमारा है और दूसरा घर ऋषिकेश जहां मैं पैदा हुई थी। उस घर में हम कक्कड़ फैमिली एक ही कमरे में रहा करते थे। वहां मेरी मां ने एक टेबल रखा था जो कि हमारा किचन था। वो घर भी हमारा अपना नहीं था। उसके लिए हम किराया दिया करते थे। आज जब भी मैं इसी शहर में अपने बंगले को देखती हूं तो हमेशा भावुक हो जाती हूं।’

 

नेहा ने आगे लिखा- ‘मेरे परिवार को शुक्रिया। मां-पापा और माता रानी और मेरे शुभचिंतकों को भी।’ नेहा के इस पोस्ट पर कई सितारे भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके संघर्ष भरे दिनों से शोहरत हासिल करने की तारीफ कर रहे हैं। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि सिनेमाजगत में आने से पहले नेहा बहन और भाई के साथ जगराते में गाया करती थीं।

 

‘इंडियन आइडल’ में बतौर कंटेस्टेंट आने के बाद नेहा को कामयाबी मिली और इसके बाद वह एक-एक कर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गईं। नेहा ने ‘इंडियन आइडल’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने के बाद एक म्यूजिक एलबम निकाली जिसका नाम ‘नेहा द रॉक स्टार’ था। यह साल 2008 में आई थी। इसके बाद नेहा को सिनेमाजगत में काम मिलने लगा।

 

LIVE TV