कन्हैया का ‘जानी’ दुश्मन गिरफ्तार
नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना प्रमुख अमित जानी को जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने अमित को बस में गोलियों से भरी बंदूक और कन्हैया का सिर कलम करने की धमकी देने की वजह से संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है| अमित पर कन्हैया को सोशल मीडिया पर भी धमकी देने का आरोप है|
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के कमिश्नर अरविंद दीप ने बताया, ”जानी को सीआरपीसी की धारा 41(1) के तहत गिरफ्तार किया गया है। हमें उन्हें नई दिल्ली जिला पुलिस को सौंपेंगे।”
कन्हैया कुमार को दी थी धमकी
15 अप्रैल को जेएनयू जाने वाली एक बस में गोलियों से भारी बंदूक के साथ धमकी भरा खत मिला था। तिलक मार्ग पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था।
यह धमकी भरा खत आईएसबीटी से जेएनयू कैंपस जा रही बस में मिला था। इस धमकी के बाद से पुलिस ने कन्हैया की सुरक्षा भी बढ़ा दी थी। इस ख़त के साथ एक देशी पिस्तौल और चार कारतूस भी बरामद हुए थे|
कन्हैया कुमार को मिली इस धमकी के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया था| लेकिन इस खत पर भेजने वाले का नाम अमित जानी लिखा पाया गया था|
इसके बाद जानी के भाई सौरभ और उसके दोस्त सुलभ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जानी के ठिकानों पर भी छापा मारा था लेकिन सफलता नहीं मिला थी।
एक अधिकारी की माने तो, ‘ऐसा माना जा रहा है कि पत्र उसी व्यक्ति ने लिखा है, जिसने फेसबुक पर कुमार को यह कहकर धमकी दी थी कि हथियारों के साथ लोग पहले से ही परिसर में मौजूद हैं और वे उसे किसी भी समय मार डालने के लिए तैयार हैं।
गौर हो कि साल 2012 में यूपी नवनिर्माण सेना की तरफ से अमित जानी ने लखनऊ के गोमतीनगर में मायावती की मूर्ति को हथौड़ा मारकर तोड़ दिया था| मूर्ति तोड़कर भागने से पहले वहां पर यूपी नवनिर्माण सेना के पर्चे भी फेंके गए थे| पुलिस ने अमित जानी को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था|