हैदराबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की तीन दिवसीय बैठक आज रविवार को हैदराबाद में शुरु हुई है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भी शामिल होने की चर्चा है। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने बताया है कि संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ सरसंघचालक मोहन भागवत ने किया।
इस बैठक में विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले आरएसएस के करीब 400 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में आरएसएस की शाखाओं, सामाजिक एंव सेवा गतिविधियों और राष्ट्रीय एंव अन्य समसामयिक मुद्दों पर चर्चा होगी।
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा, “हम राष्ट्रीय परिदृश्य पर चर्चा करेंगे और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर कुछ प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। समान नागरिक संहिता और तीन बार तलाक के विवाद के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह एजेंडा में नहीं है। अगर विधि आयोग लोगों की राय मांगेगा तब बात रखी जाएगी।