कारोबारी दुनिया से लेकर ऑटो सेक्टर में मने भी मंडी का दौर चल रहा था। देखा जाये तो ऑटो सेकटर ने एक से बढ़कर एक बाइक स्कूटी आदि लांच कर चुका हैं। वहीं इस बार भी ऑटो सेक्टर से जुड़े एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं , जिसे सुनकर सबके चेहरे पर खुशी आ जाएंगी।
ऑटो सेक्टर में लगातार छह महीने की गिरावट के बाद वाहन निर्माता कंपनियों में खुशी का माहौल है। इसकी वजह है त्योहारी सीजन में बिक्री में आया उछाल। पिछले साल के मुकाबले इस साल नवरात्र, दशहरा और धनतेरस पर वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में पांच से सात फीसदी का उछाल आया है।
जानिए दुनिया का पहला होटल के बारे में , एक रात का किराया है 70 हजार रुपये…
इस साल नवरात्र और दशहरा के बीच मारुति सुजुकी और ह्यूंदै कारों की बिक्री सात से दस फीसदी तक बढ़ी है। देश के 67 से 70 फीसदी बाजार पर राज करने वाली दोनों कार कंपनियों की बिक्री में 25 अक्टूबर तक अच्छा-खासा उछाल देखने को मिला है। वहीं देश की तीसरे नंबर की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भी धनतेरस पर बिक्री में 100 फीसदी का उछाल दर्ज किया है।
नवरात्र से लेकर दशहरा तक मारुति सुजुकी ने 60 हजार से ज्यादा कारों की डिलीवरी की है, वहीं ह्यूंदै मोटर ने 25 हजार कारों की डिलीवरी की। वहीं धनतेरस पर मारुति सुजुकी ने 45 हजार कारें डिलीवर की, जबकि ह्यूंदै का आंकड़ा 14 हजार कारों का रहा। पिछले साल के मुकाबले इस साल नवरात्र और दशहरा में मारुति कारों की बिक्री ज्यादा थी, जो धनतेरस तक जारी रही।
इस दौरान गाड़ियों की सबसे ज्यादा मांग उत्तर और पूर्व के राज्यों में रही, जो यात्री कारों और दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री का 50 से 55 फीसदी तक था। वहीं ह्यूंदै ने भी माना है कि नवरात्रों में बिक्री में 10 फीसदी का उछाल हुआ है, और धनतेरस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं पिछले साल के मुकाबले धनतेरस पर रिटेल बिक्री 30 फीसदी तक बढ़ी है। वहीं पिछले महीने और पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले अभी भी सात से आठ फीसदी तक कम है।
बाजार में लग्जरी कारों की मांग बढ़ी है, और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नवरात्र और दशहरा पर लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अकेले गुजरात और मुंबई में 200 से ज्यादा कारों की डिलीवरी की, जबकि धनतेरस पर यह आंकड़ा 600 कारों का रहा। वहीं कंपनी की महंगी एसयूवी GLE तीन महीनों के लिए पूरी तरह से बुक है। इसके अलावा BMW की टॉप एसयूवी X7 पूरी तरह से बिक चुकी है।
दरअसल बाजार में नए खिलाड़ियों की बात करें, तो किआ और एमजी मोटर्स ने धनतेरस पर 3,000 से ज्यादा कारों की डिलीवरी की है। जबकि दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों हीरो मोटोकार्प और बजाज ऑटो की रिटेल सेल में सुधार आया है। त्योहारी सीजन में हीरो मोटोकार्प को मामूली बढ़त मिली है। हीरो मोटोकार्प का कहना है कि भविष्य के रुझानों का अनुमान लगाने के लिए नवंबर के तीसरे सप्ताह में रबी की बुआई पर बारीकी से नजर रखेगा।