एक बार फिर BSNLने लॉन्च किया अपना नया प्लान , ग्राहकों को मिलेगा लाभ…
भारत की सबसे बड़ी कंपनी बीएसएनएल एक अपना नया ऑफर ला रहा हैं. जिसमें ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा। वहीं बतादें की BSNL के अभिनंदन प्लान में अब पहले के मुकाबले अधिक डाटा मिल रहा है।जहां BSNL का अभिनंदन प्लान पिछले महीने लॉन्च हुआ था। BSNL के इस प्लान की कीमत 151 रुपये है।
खबरों के मुताबिक इस प्लान की कीमत 151 रुपये है और इस प्लान में पहले रोज 1 जीबी डाटा मिलता था लेकिन अब इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 24 दिनों की है। डाटा के अलावा इस प्लान में रोज 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। वहीं BSNL के इस प्लान की वैधता है 345 दिन तक हैं।
जिस चाइल्ड आर्टिस्ट को समझते थे आज तक लड़का, वो निकली लड़की! बन चुकी है सोशल मीडिया सेंसेशन
दरअसल BSNL ने हाल ही में मथुरम प्लान पेश किया है। यह प्लान 90 दिनों के लिए प्रमोशनल है यानी 90 दिनों तक ही आप इस प्लान को खरीद सकते हैं। इस प्लान की शुरुआत 25 जुलाई से हो चुकी है। इस प्लान की वैधता 345 दिनों की है और इसकी कीमत 1,188 रुपये है।
वहीं इस प्लान में कुल 5 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, हालांकि मुंबई और दिल्ली सर्किल में कॉलिंग फ्री नहीं होगी। इस प्लान में कुल 1,200 SMS मिलेंगे, हालांकि यह प्लान फिलहाल तमिलनाडु के लिए ही है। भविष्य में इस प्लान को अन्य सर्किल में पेश किया जाएगा या नहीं। इसकी कोई जानकारी नहीं है।