जिस चाइल्ड आर्टिस्ट को समझते थे आज तक लड़का, वो निकली लड़की! बन चुकी है सोशल मीडिया सेंसेशन
साल 2006 में आई सुपरहिट मूवी कभी अलविदा ना कहना में शाहरुख खान के बेटे का रोल निभाने वाला लड़का याद है? शायद ही होगा, लेकिन आपको बता दें कि इस किरदार को निभाने वाले आज एक मशहूर एक्टर बन चुके हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन भी.
लिटिल स्टार आज की तारीख में टीवी और वेब शोज के जरिए लाखों लोगों का चहेता है. लेकिन इस लिटिल स्टार के बारे में सबसे दिलचस्प बात बहुत कम लोगों को पता होगी.
दरअसल, फिल्मी पर्दे पर लड़के का रोल करने वाली कोई और नहीं बल्कि एक फीमेल चाइल्ड आर्टिस्ट थी, जो आज सक्सेसफुल एक्ट्रेस है. इस एक्ट्रेस ने न सिर्फ शाहरुख के साथ बल्कि कई फिल्मों में लड़के का रोल किया. एक्ट्रेस का नाम एहसास चन्ना (Ahsaas Channa ) है. इन दिनों वो यूट्यूब चैनल TVF के लिए काम कर रही हैं. TVF की कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है.
सुपर 30 हुई 6 राज्यों के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी टैक्स फ्री, जल्द छू सकती है इतने करोड़ का आंकड़ा
एहसास चन्ना ने 4 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी. उनकी डेब्यू फिल्म थी “वास्तु शास्त्र.” इस फिल्म में उन्होंने इम्पैक्टफुल परफॉर्मेंस दी थी. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. इस मूवी में सुष्मिता सेन भी थीं. फिल्म में उनके किरदार का नाम था रोहन.
इसके अलावा फिल्म ओ माई फ्रेंड गणेशा से भी एहसास चन्ना को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. इस फिल्म में भी उन्होंने लड़के का किरदार निभाया था. उनके कैरेक्टर का नाम था आशू.
फिल्म कभी अलविदा ना कहना में एहसास के किरदार का नाम था अर्जुन. फिल्म में उन्होंने शाहरुख के बेटे का रोल अदा किया था.
एहसास पहली बार लड़की का किरदार टीवी शो कसम से में निभाया था. एहसास कई सारे फेमस टीवी शोज कर चुकी हैं. देवों के देव… महादेव में एहसास ने भगवान शिव की बेटी अशोकासुंदरी का किरदार निभाया था.
इसके अलावा एहसास मधुबाला-एक इश्क एक जुनून, क्राइम पेट्रोल, गंगा और कोड रेड- तलाश जैसे शोज भी कर चुकी हैं. 16 साल की उम्र में एहसास ने अपना डिजिटल डेब्यू किया था.
अब ये चाइल्ड आर्टिस्ट एक बड़ी सेलिब्रिटी है.