एक बार फिर राजस्थान में पाँच दरिंदों ने महिला को बनाया हवस का शिकार, बनायी वीडियो !

रिपोर्ट – जयेस दवे

राजस्थान : अलवर के थानागाजी गैंगरेप जैसी घटना पाली में भी देखने को मिली | जहां शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर के निकट गत 26 मई को अपने पड़ोसी युवक के साथ मोटरसाइकिल पर मंदिर जा रही विवाहिता के साथ पांच व्यक्तियों ने मिलकर एक सामूहिक दुष्कर्म किया |

इसके साथ ही महिला के साथ पडोसी युवक के साथ भी मारपीट की गयी | साथ ही पूरी घटना का आरोपियों ने वीडियो भी बनाया | आरोपियों ने युवक को ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो वायरल करने की धमकी दी और रुपए मांगे |

परेशान होकर विवाहिता ने रविवार रात को अपने पति को घटना की जानकारी दी | रविवार रात पौने दस बजे मामला दर्ज किया गया | इसके बाद पुलिस ने रात में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया |

पांचवा आरोपी सोमवार शाम को पुलिस के हत्थे चढ़ा | सभी आरोपियों के गिरफ्तार होने से पुलिस ने राहत की सांस ली |

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर क्षेत्र निवासी एक विवाहिता अपने पड़ोसी युवक के साथ मोटरसाइकिल पर क्षेत्र की मामा नाड़ी के समीप एक मंदिर पर नारियल चढ़ाने दोपहर में जा रही थी |

 

सैलानियों के लिए लगातार दूसरे साल सजी गीत-संगीत की महफिल !

 

रास्ते में दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोग वहां पहुंचे और दोनों से मारपीट की | इनमें से दो जनों ने विवाहिता से बलात्कार किया और एक लोग ने वीडियो बनाया |

डर के चलते विवाहिता व युवक ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया | रविवार को आरोपियों ने युवक को कॉल कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी और इसे रोकने के लिए पचीस सौ रुपए व बीयर की बोतलों से भरा कैरेट मांगा |

इधर, विवाहिता का पति भी नागौर गया हुआ था | वह रविवार को लौटा तो विवाहिता व युवक ने घटना के बारे में उसे बताया | रात को वे थाने पहुंचे |

विवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू की | मामले की जांच सीओ सिटी नारायणदान कर रहे हैं | मामले की जांच जारी है |

 

LIVE TV