एक्शन में योगी सरकार, IPS अधिकारियों के बाद 16 CMO के हुए तबादले

योगी सरकारलखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रशासन में बदलाव कर रही है। एक के बाद एक कई बड़े अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। योगी सरकार ने बुधवार 5 जुलाई को सूबे में भारी तादाद में CMO के तबादले कर गए हैं। गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत ही बुरा हाल है। वहीँ योगी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी गंभीर है। जिसके तहत प्रदेश के 16 CMO के तबादले(16 CMO transferred) किये गए हैं।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 41 IPS अधिकारियों के तबादले

सूबे में तबादला किये गए 16 CMO के नाम(16 CMO transferred):

  • डॉ. राज कुमार- सीएमओ, मेरठ
  • डॉ. अमिता सिंह- सीएमओ, सम्भल
  • डॉ. अरूण कुमार – सीएमओ, बहराइच
  • डॉ. गिरीश चंद्र मौर्य- गाजीपुर, सीएमओ
  • डॉ. कृष्ण स्वरूप- सीएमओ, कन्नौज
  • डॉ. सतीश चंद्र – मऊ, सीएमओ
  • डॉ० नरेन्द्र कुमार गुप्ता- सीएमओ गाजियाबाद,
  • डॉ० सुरेश सिंह, सीएमओ झाँसी,
  • डॉ० राकेश मित्तल, सीएमओ बिजनौर,
  • डॉ० सुरेन्द्र कुमार रावत, सीएमओ कानपुर देहात,
  • डॉ० अशोक कुमार गुप्ता, सीएमओ फैजाबाद,
  • डॉ० अभय चन्द्र श्रीवास्तव, सीएमओ संतकबीरनगर,
  • डॉ० ओपी सिंह, सीएमओ जौनपुर,
  • डॉ० गिरीश चन्द्र मौर्य, सीएमओ गाजीपुर,
  • डॉ० उमेश सिंह यादव, सीएमओ मिर्जापुर,
  • डॉ० आभा आशुतोष, सीएमओ गोंडा,
  • डॉ० राम प्रवेश रावत, सीएमओ शाहजहांपुर बनाये गए हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- मनमर्जी नहीं चलेगी

 

 

LIVE TV