योगी सरकार का बड़ा फैसला, 41 IPS अधिकारियों के तबादले

योगी सरकारलखनऊ। योगी सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 41 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। प्रदेश के नंबर दो पुलिस अफसर एडीजी कानून व्यवस्था आदित्य मिश्र को हटाते हुए उनकी जगह आनंद कुमार की तैनाती की है। आनंद कुमार इससे पहले मेरठ के अपर पुलिस महानिदेशक थे। आदित्य मिश्रा एडीजी कार्मिक बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : इंटरकोर्स’ का मतलब नहीं जानता सेंसर बोर्ड : शाहरुख खान

योगी सरकार ने तीन महीने में तीसरी बार एडीजी कानून व्यवस्था को हटाया है। इससे साफ़ है कि सूबे की कानून व्यवस्था सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता है। अप्रैल में सरकार ने दलजीत चौधरी को हटाकर आदित्य मिश्रा को एडीजी एलओ बनाया था। आदित्य मिश्रा के पद संभालते ही सहारनपुर हिंसा, सीतापुर ट्रिपल मर्डर, रायबरेली में पांच लोगों की निर्मम हत्या और इलाहाबाद में चार लोगों की हत्या से सूबे की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में थी।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर से मुंबई के बीच 4 फेरे में स्पेशल ट्रेन चलेगी

इन्हें मिली नई तैनाती:

मंजिल सैनी एसएसपी मेरठ बनाईं गईं
संजय एम तरडे एडीजी ट्रेनिंग
प्रशांत कुमार एडीजी मेरठ जोन
राजेश श्रीवास्तव का तबादला कैंसिल
डॉ. प्रीतेंदर सिंह, एसएसपी, मुरादाबाद
शिव हरि मीना, एसपी, रायबरेली
आरके भारद्वाज, एसएसपी, वाराणसी
मनोज तिवारी, एसएसपी, एसटीएफ लखनऊ
जे रविंद्र गौड, पीएसी, मुरादाबाद
एसपी रायबरेली गौरव सिंह हटाए गए
गौरव सिंह को सुरक्षा मुख्यालय भेजा गया
नितिन तिवारी दोबारा मथुरा एसएसपी बने
दीपिका तिवारी एसएसपी आगरा बनीं
अमरेंद्र प्रसाद, एसपी, जालौन
अशोक कुमार पाण्डेय, एसपी, कौशाम्बी
अमित वर्मा, एसपी सुल्तानपुर बनाए गए
कला निधि नैथानी, एसपी पीलीभीत बने
विजय प्रकाश, एसपी, फैजाबाद रेंज
राजेश कुमार श्रीवास्तव आईजी इंटेलीजेंस बने रहेंगे
वितुल कुमार आईजी भर्ती बोर्ड लखनऊ
पीसी मीना एडीजी पुलिस आवास निगम बने
डॉ. सूर्य कुमार एडीजी होमगार्ड
वीरेंद्र कुमार, चेयरमैन, पुलिस भर्ती बोर्ड
महेंद्र मोदी, डीजी, टेक्निकल सर्विस, लखनऊ
जवाहर लाल त्रिपाठी, डीजी, सिविल डिफेंस
सुजान वीर सिंह, डीजी, अभियोजन
एचसी अवस्थी, डीजी, विजिलेंस
आलोक प्रसाद, डीजी, ईओडब्ल्यू बनाए गए

LIVE TV