एक्टर संदीप नाहर ने की खुदकुशी, आत्महत्या करने से पहले किया बड़ा खुलासा

बालीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर हैरान वाला हादसा हुआ है. फिल्म MS धोनी में अभिनया करने वाले अभिनेता संदीप महार ने आत्महत्या कर ली. संदीप खुद को बीते कुछ समय से मानसिक रूप से ठीक महसूस नहीं कर पा रहे थे. हालांकि उनकी मौत किस वजह से हुई इसका अभी कुछ पता नहीं चला. लेकिन पुलिस आत्महत्या की आशंका कर रही है।


मौत से पहले संदीप नाहर ने फेसबुक पेज पर एक विडेयो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने जीवन परेशानियां और पत्नी से चले खराब रिश्तों के बारे में बताया. मौत के बाद कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने आत्महतया कर ली, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्होंने खुदकुशी ही की है. इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.


संदीप ने एक खत भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उनके परिवार वालों पपर उन्हें मेंटली टॉर्चर करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया. उनके वीडियो और खत ऐसा लगता है कि उनके पत्नी के साथ रिश्ते सही नहीं थे और दोनों एक-दूसरे से झगड़ा करते रहते थे।

LIVE TV