
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन में हुई देरी से सीख लेते हुए विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया है। 18 दलों की मौजूदगी में आज संसद में हुई बैठक में इस पद के लिए विपक्ष ने महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी के नाम की घोषणा की है।
उम्मीदवार के चयन के लिए ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को 18 विपक्षी दलों के साथ संसद भवन में बैठक हुई थी। बैठक में देश के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इस महत्वपूर्ण बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, ए के एंटनी, डेरेक ओ ब्रायन (टीएमसी), जयप्रकाश नारायण यादव (आरजेडी), नरेश अग्रवाल (एसपी), प्रफुल पटेल (एनसीपी), तारिक अनवर एलांगवन (डीएमके), शरद यादव, उमर अब्दुल्ला, हेमंत सोरेन और अजित सिंह जैसे नाम शामिल थे।
यह भी पढ़ें: ये है भारत की खूबसूरती, गाय गड्ढे में गिरी तो मुस्लिम समाज ने दिखाई दरियादिली
माना जा रहा है कि विपक्षी पार्टियां, और खासतौर पर कांग्रेस राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हुई गलतियों को दोहराना नहीं चाहती थी। जिसकी वजह से विपक्ष की एकता में फूट पड़ गई और जेडीयू ने NDA के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन की घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें: अनंतनाग हमला: अमरनाथ यात्रियों पर अटैक का मास्टरमाइंड था आतंकी इस्माइल