अनंतनाग हमला: अमरनाथ यात्रियों पर अटैक का मास्टरमाइंड था आतंकी इस्माइल

अनंतनागकश्मीर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए आतंकी हमले के मास्टरमांइड का खुलासा हो गया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकवादी ‘इस्माइल भाई’ का हाथ इस हमले की पीछे था। उसने तीन अन्य आतंकवादियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया और 7 यात्रियों की जान ले ली। इस्माइल की तस्वीर भी अब सामने आ चुकी है और सुरक्षा एजेंसिंयां उसे अब उसे दबोचने की हर संभव कोशिश में जुटी हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों के इरादे और खतरनाक थे।

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमले पर कुमार विश्वास ने दी पाक को गाली, लोगों ने की तारीफ

खबरों के मुताबिक इस्माइल ने 3 आतंकियों के साथ मिलकर अमरनाथ यात्रियों की बस पर अटैक किया। आतंकियों के इरादे बेहद खौफनाक थे। उन्होंने पहले ड्राइवर पर हमला किया ताकि उसे मारकर वे बस में चढ़ जाएं और अंदर बैठे सभी यात्रियों को गोलियों से भून डालें। लेकिन ड्राइवर बस को तेजी से आगे ले गया जिसके चलते आतंकियों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए, तीव्रता 3.8

फिलहाल पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियां इस्माइल को लोकेट कर, उसे पकड़ने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियों की कोशिश है कि अगले हमले को अंजाम देने से पहले ही उसे धर लिया जाए। पुलिस को आशंका है कि आतंकी इस्माइल अपने साथियों के साथ अनंतनाग-कुलगाम के इलाके की तरफ गया है, क्योंकि वह इलाका लश्कर और हिज्बुल मुजाहिदीन का गढ़ माना जाता है। हो सकता है कि वह इसी इलाके में छिपा हो।

 

LIVE TV