Unnao Rape Case:उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के चाचा को मिली 12 घंटे की पैरोल, अंतिम संस्कार के वापस जायेंगे रायबरेली जेल

एक तरफ जहाँ हर रोज उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के मामले में नया मोड़ आता जा रहा है, वहीँ दूसरी तरफ हर कोई उसको इन्साफ दिलाने की मांग कर रहा है. बता दें कि पीड़िता की चाची के दुर्घटना में मौत के बाद जेल में बंद पीड़िता के चाचा को अंतिम संस्कार के लिए 12 घंटे की पैरोल हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है.

बताया गया है कि पुलिस सुरक्षा को देखते हुए पीड़िता के चाचा को लेकर अंतिम संस्कार के लिए सीधे शुक्लागंज के गंगाघाट पर पहुंचेगी. उसके फिर उसको राय बरेली जेल भेज दिया जायेगा.

Unnao Rape Case

हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी मिलते ही पुलिस ने मंगलवार देर शाम बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा। गांव के साथ गंगाघाट तक पुलिस का पहरा रहेगा। डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता के चाचा को हाईकोर्ट से एक दिन के पैरोल की स्वीकृति हुई है।

मालूम हो कि चाचा को पैरोल न मिलने से चाची के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को भी नहीं हो पाया। किशोरी की चाची और मौसी की रविवार को रायबरेली जिले में हुए रहस्यमय सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

पुलिस ने जद्दोजहद के बाद दोनों शवों का लखनऊ पोस्टमार्टम तो करा दिया लेकिन अंतिम संस्कार करने के लिए घर में कोई पुरुष के न होने से रायबरेली जेल में बंद उसके पति (किशोरी के चाचा) ने डीएम से पैरोल मांगी थी।

विचाराधीन बंदी होने से डीएम ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताया। इसके बाद चाचा के अधिवक्ता अजेंद्र अवस्थी ने लखनऊ हाईकोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। मंगलवार को पैरोल मिलने की संभावना से सुबह से ही गांव के लोग शव आने का इंतजार करते रहे। मंगलवार सुबह ही पीड़िता की नानी व मामा उसके घर पहुंचे। घर पर भारी फोर्स देख नानी और मामा असहज रहे।

कर्नाटक पुलिस को मिला कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव, बीते सोमवार से थे लापता

पूरे दिन गांव में भारी पुलिस बल और मीडिया का जमावड़ा लगा रहा। शाम को बुधवार के लिए पैरोल मंजूर होने और अंतिम संस्कार गंगाघाट थानाक्षेत्र के शुक्लागंज गंगा तट पर की अनुमति की जानकारी हुई।

पुलिस प्रयास कर रही है कि शव को गांव ले जाने के बजाए लखनऊ से सीधे शुक्लागंज गंगाघाट ले पहुंचाया जाए क्योंकि किशोरी के चाचा को हाईकोर्ट ने गंगाघाट ले जाने की अनुमति दी है। वहीं मौसी का शव बाराबंकी स्थित घर पर भेजा जाएगा।

LIVE TV