ऐलान आज, ये चेहरा बनेगा यूपी का सीएम कैंडिडेट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सभी पार्टियों ने अपने पत्ते भी खोल दिए हैं। वहीं अब खबर है कि बीजेपी आज एक बड़ा ऐलान कर सकती है।
उत्तर प्रदेश को मिलेगा चेहरा
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आज सीएम पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा है कि बीजेपी आज स्मृति ईरानी के नाम का ऐलान करने वाली है। ये ऐलान लखनऊ में चल रही बैठक के बाद किया जा सकता है। हालांकि इस बैठक में बीजेपी का कोई बड़ा चेहरा शामिल नहीं हो रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य स्मृति ईरानी के नाम पर मुहर लगाएंगे। खबर है कि इसके लिए उन्हें दिल्ली से निर्देश भी मिल गए हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों स्मृति ईरानी को एचआरडी मिनिस्टर के पद से मुक्त कर उन्हें टेक्सटाइल मिनिस्टर बना दिया गया था। तब बताया जा रहा था कि पीएम मोदी उनके काम से नाखुश हैं। लेकिन ऐसा करने के पीछे अब वजह कुछ और ही सामने आ रही है।
दरअसल बीजेपी यूपी में स्मृति को सीएम पद का उम्मीदवार बनाना चाहती थी। इसके कारण ही उनका बोझ थोड़ा कम किया गया था। स्मृति ईरानी अभी टेक्सटाइल मिनिस्ट्री संभाल रही हैं। खबर है कि जल्द ही उन्हें इस जिम्मेदारी से भी मुक्त कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि रायबरेली और अमेठी में होने वाली पीएम मोदी की रैली की जिम्मेदारी को भी स्मृति ईरानी को सौंपा गया है। हालांकि इन रैलियों की तारीख को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।