इंग्लैंड ने बनाया वनडे का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान को 169 रनों से रौंदा

इंग्लैंडट्रेंट ब्रिज: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में विश्व कीर्तिमान बनाते हुए तीन विकेट पर 444 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 275 रन ही बना सकी। इस मैच में पाक को 169 रनों से हार का सामना करना पड़ा।  इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय के इतिहास में इसके साथ ही इंग्लैंड ने 10 वर्ष पुराने श्रीलंका (443/9) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

इंग्लैंड का धमाका

एलेक्स हेल्स (171) ने शतकीय पारी खेली, जबकि जोए रूट (85) और जोश बटलर (नाबाद 90) ने धुआंधार पारियां खेलीं। हेल्स ने 122 गेंदों की अपनी पारी में 22 चौके और चार छक्के लगाए और इंग्लैंड के सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोरर बने। इयान मोर्गन 57 रन बनाकर बटलर के साथ अंत तक नाबाद रहे।

पहला विकेट 33 के कुल योग पर गिरने के बाद हेल्स और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 248 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 7.83 की रन गति से यह रन जोड़े। रूट भी हालांकि अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान मोर्गन ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए रनों की बारिश कर दी और मात्र 12 ओवर में 161 रन जोड़ डाले।पांच मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड 2-0 से आगे चल रहा है।

445 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही। हालांकि सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने हॉफ सैंचुरी पूरी की। शरजील 12 चौके और दो छक्के लगाकर 58 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के 199 के स्कोर पर ही 9 विकेट गिर गए थे। लेकिन इसके बाद गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बल्लेबाजी में दम दिखाया।

आमिर ने 28 गेंदों पर 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाएं। आमिर ने अपनी इस पारी से पाक को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम 275 रनों पर ऑल आउट हो गई।

LIVE TV