आमिर खान हैं शतरंज में परफेक्ट

images (23)एजेंसी/मुंबई।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान शतरंज के शौकीन हैं। आमिर खान का कहना है कि उनकी दादी ने उन्हें शतरंज का खेल सिखाया था और वह इस खेल के शौकीन हैं।

आमिर खान यह चाहते हैं कि अधिक से अधिक बच्चे शतरंज सीखें, क्योंकि इससे उनका दिमाग तेज होता है और उनकी तार्किक क्षमता बढ़ती है।

आमिर खान ने कहा मैं अपनी पूरी जिंदगी शतरंज का शौकीन रहा हूं। मेरी दादी ने मुझे यह खेल सिखाया था, मैं तभी से शतरंज खेलता हूं। यह एक शानदार और मजेदार खेल है जिससे बच्चों का दिमाग तेज होता है और उनकी तार्किक क्षमता बढ़ती है।

मुझे लगता है कि देशभर के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को यह खेल खेलना चाहिए। आमिर खान ने शतरंज के मशहूर खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद की प्रशंसा करते हुए कहा कि काफी बच्चे उनसे प्रेरणा लेते हैं और यह खेल सीखना और खेलना चाहते हैं।

LIVE TV