
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार्स अपनी बात को खुलकर सभी के सामने पेश करते हैं और फिर चाहे वह विवाद में ही क्यों न फंस जाएं। एक ओर जहां आमिर खान ने जाकिर नाईक पर फिर से विवादस्पद बयान दिया है, वहीं शाहरुख खान इस मामले पर कोई भी बयान देने से कतराते दिखे।
यह भी पढ़ें: सुल्तान पर नया संकट, दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस
आमिर खान का बयान
आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मुसलमान के नाम पर कुछ ऐसे शख्स हैं जो इस्लाम का खुद पालन नहीं करते। माना जा रहा है कि आमिर के इस बयान पर कई मुस्लिम उनका विरोध कर सकते हैं। बढ़ते इस्लामिक आतंकवाद के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि लोग जो आतंकवाद फैलाते हैं और ऐसा करते हैं उनका मजहब से कोई नाता नहीं है चाहे वह मुस्लिम, हिंदू, सिख, ईसाई कोई भी हों। उन्होंने आगे कहा कि यह बात कहकर ऐसे व्यक्ति इस्लाम को बचाने की कोशिश करते हैं परंतु अब दुनिया भर के लोग इनके बहकावे में नहीं आने वाले।
आमिर से यह पूछे जाने पर कि क्या जाकिर नाईक पर बैन लगना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता यहाँ मुझे जो कहना था मैंने कह दिया।
इसके विपरीत शाहरुख़ ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि इससे पहले मैं अपना एक जन्मदिन खराब कर चुका हूं, अब ईद खराब नहीं करना चाहता। दरअसल शाहरुख ने पिछले साल अपने पचासवें जन्मदिन पर देश में असहनशीलता बढ़ने की बात कही थी। जिसे याद करके आज वो खामोश हो गए। हालांकि आमिर ने भी असहनशीलता पर छिड़ी उसी बहस पर एक बयान दिया था और विवाद उनके बयान पर भी हुआ था।
यह भी पढ़ें: आईसीयू से निकली दिव्यांका ने की शादी, तोड़ दिया लाखों का दिल
आपको बता दें कि ज़ाकिर नाईक इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक हैं और उन पर दक्षिण एशिया में मुस्लिमों को कट्टरता के लिए उकसाने के आरोप लगते रहे हैं जिसकी वजह से ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया में घुसने पर बैन लगा रखा है।