सुल्तान पर नया संकट, दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस

सुल्ताननई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान की फिल्‍म सुल्तान साल की सबसे ज्‍यादा ओपनिंग कलेक्‍शन वाली फिल्‍म साबित हुई है। लेकिन फिल्म को लेकर अब एक बड़ा विवाद सामने आया है।

मुज़फ्फरनगर के सीजेएम कोर्ट में साबिर अंसारी नाम के शख्स ने सलमान खान, अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र और प्रोड्यूसर आदित्‍य चोपड़ा के साथ यशराज बैनर के नाम धोखाधड़ी और ठगी का केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें: जाकिर नाइक पर अपने बोल से अब मुस्लिमों के निशाने पर आ सकते हैं आमिर

सुल्तान पर केस दर्ज

साबिर अंसारी का आरोप है कि फिल्म की कहानी उनकी जिंदगी से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने उनको रॉयल्टी देने की बात कही थी। लेकिन अब फिल्म बन गई और उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला। साबिर की ओर से कोर्ट में मुकदमा दायर करने वाले अधिवक्ता सुधीर ओझा ने भी यही बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने साबिर अंसारी उर्फ़ साबिर बाबा को 20 करोड़ रुपये की रॉयल्टी देने की बात की थी।

यह भी पढ़ें: आईसीयू से निकली दिव्यांका ने की शादी, तोड़ दिया लाखों का दिल

जानकारी के मुताबिक मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी। इससे पहले भी फिल्म प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने एक ऐसा बयान दे डाला था जिसे लेकर वह संकट में पड़ गये थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV