
दिल्ली। आजाद कश्मीर के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत तरीके से उठा रहा है।
…the so-called elections today in POK which Pakistan ironically calls ‘Azad’ (free): MEA
— ANI (@ANI) July 21, 2016
विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान में भारत के खिलाफ हुई रैलियों पर नजर रखी जा रही है। जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान का रुख किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।
मंत्रालय ने कहा कि लाहौर में हुई भारत विरोधी रैलियों में वो आतंकवादी दिखाई दिए, जो दुनियाभर के देशों की हिटलिस्ट में हैं। इसी वजह से पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देने से बचने की जरूरत है।
मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान जिस आजाद कश्मीर की मांग कर रहा है, वह पूरी तरह से गैरवाजिब है। उसकी यह हसरत कभी पूरी नहीं हो पाएगी।
मंत्रालय में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा का भी पूरा भरोसा दिलाया है। बताया गया है कि अफसरों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान से भी बात की जा रही है।