आजादी के जश्‍न में एक साथ 70 हजार मोमबत्तियां जलाकर बना दिया विश्‍व रिकार्ड

आजादीवाराणसी। हिंद ए आजादी के 70 वें दिवस के जश्‍न में रविवार को शिव नगरी काशी 70 हजार मोमबत्तियों की रोशनी से जगमग हो उठी। ये 70 हजार मोमबत्तियां 210 किलोग्राम के एक बड़े से केक पर लगी हुईं थीं। इस अवसर पर केक भी काटा गया। आयोजन में हर वर्ग के हजारों लोग शामिल हुए।

आजादी के जश्‍न में डूबा देश

महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में यह आयोजन करने वाले लघु फिल्म निर्माता डॉ. जगदीश पिल्लै ने बताया कि इस साल अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक कंपनी के 70 वर्ष पूरे होने पर 50151 मोमबत्तियां जलाई गयी थीं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए यह आयोजन किया गया। अब इसकी प्रविष्टि गिनीज बुक को भेजी जायेगी।

डॉ. पिल्लै ने इसके पहले 22 जुलाई को 16 हजार से ज्यादा पोस्टकार्ड सजाकर गिनीज रिकॉर्ड के लिए दावा किया था। अब वह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत 19 अगस्त को एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटे हैं।

LIVE TV