आजम खान के एक बार फिर बिगड़े बोल बजरंगी वाली बात पर ये क्या कह गए…

अली और बजरंगबली के विवाद में सपा के कद्दावर नेता और रामपुर संसदीय सीट से गठबंधन के प्रत्याशी आजम खां भी कूद गए हैं। गुरुवार की रात रामपुर के किला मैदान में एक जलसे में आजम ने कहा अली और बजरंग में झगड़ा मत कराओ, मैं तो एक नाम दे देता हूं।

आजम खान

बजरंग अली मेरा तो दीन कमजोर नहीं हुआ। योगी जी आपने कहा था के हनुमान जी दलित थे, फिर आपके किसी साथी ने कहा कि हनुमान जी ठाकुर थे, फिर पता चला कि नहीं वह ठाकुर नहीं थे।

वह जाट थे, फिर किसी ने कहा वह हिंदुस्तान के थे ही नहीं, श्रीलंका के थे, लेकिन बाद में एक मुसलमान ने कहा कि हनुमान जी मुसलमान थे। झगड़ा ही खत्म हो गया।

अब हम अली और बजरंगी कहें बजरंग अली तोड़ दे दुश्मन की नली। बजरंग अली ले लो जालिमों की बलि, ले लो बली बजरंग अली। आजम खान ने कहा आज पहले चरण में चुनाव हुआ है भारतीय जनता पार्टी का जनाजा निकल गया गठबंधन जीत गया सरकार बदल गई सरकार तुम्हारी है आज उनका है कल तुम्हारा है।

पुलिस पर परिजनों ने लगाया फर्जी एनकाउंटर का आरोप!
आजम खान ने कहा आज पहले चरण में चुनाव हुआ है, भारतीय जनता पार्टी का जनाजा निकल गया। गठबंधन जीत गया, सरकार बदल गई सरकार तुम्हारी है। आज उनका है कल तुम्हारा है।

इस दौरान आजम खान ने पीएम मोदी को पाकिस्तान का एजेंट बताया। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा और अमर सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिसे उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसे पहचानने में वक्त लगा। रामपुर से समाजवादी पार्टी की तरफ से आजम खान और बीजेपी की तरफ से जया प्रदा चुनाव लड़ रही हैं। दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं

 

LIVE TV