पुलिस पर परिजनों ने लगाया फर्जी एनकाउंटर का आरोप!

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में हो रहे ताबड़तोड़ एनकाउंटरों को लेकर जहां पुलिस अफसर खूब वाहवाही लूट रहे हैं। तो वहीं पुलिस अधिकारियों पर ये आरोप भी लगाए जा है कि पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही हैं| ताजा मामला मुरादाबाद जिले का है| जहां घायल बदमाश और उसके परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं|

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दोपहर तारीख पर आए सनी दिवाकर को कचहरी परिसर से गिरफ्तार कर फर्जी मुठभेड़ दिखाकर गोली मार दे| फिलहाल घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है| एसपी सिटी ने परिजनों से तहरीर लेकर जांच के आदेश पूरे मामले के दिए हैं|

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है| बदमाश को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है| आरोप है वाहन चेकिंग के दौरान पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी| घायल बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं|

‘चौकीदार चोर है’ बयान पर बुरे फंस सकते हैं राहुल, सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल

घायल बदमाश के परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया| लोकसभा चुनाव के चलते जगह-जगह वाहन चेकिंग की जा रही है| जब मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र के सम्भल फाटक पुल के नीचे वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी एक पल्सर बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार ने अपनी बाइक को नहीं रोका और तेज स्पीड से चेकिंग से निकालकर भगाना शुरू कर दिया|

इसी बीच पुलिस ने भी बाइक सवार का पीछा करना शुरू किया और वायरलेस पर यह मैसेज छोड़ा की, एक बाइक सवार संदिग्ध परिस्थितियों में चेकिंग के दौरान अपनी बाइक लेकर कटघर थाना क्षेत्र की तरफ जा रहा है, जब कटघर थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग शुरू की गई तो बाइक सवार वहां से भी तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा कर भाग निकला पुलिस ने जब उसका पीछा किया|

तब रामगंगा पुल पार करके बदमाश ने कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास किया पुलिस को पीछा आता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की पुलिस की फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटनास्थल पर बदमाश के पास से एक पिस्टल एक मोबाइल वह एक बाइक बरामद की गई|

लेकिन बदमाश के परिजनों ने पुलिस द्वारा की गई मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया, और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए|

एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया पुलिस को सूचना मिली एक बदमाश बाइक पर सवार होकर कटघर थाना क्षेत्र की तरफ जा रहा है, पुलिस ने जब उसका पीछा किया तब रामगंगा पुल के पास कच्चे के रास्ते उसने भागने की कोशिश की बदमाश ने पुलिस को अपना पीछा करता देख पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की|

जिसमें बदमाश को गोली लग गई घायल बदमाश के ऊपर एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं| पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल एक मोबाइल एक बाइक बरामद की है| घायल बदमाश कटघर थाना क्षेत्र के संजय नगर का निवासी है| वही एसपी सिटी ने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की बात भी कही है|

LIVE TV