आजम खान का बेटा अब राजनीति में, सियासी विरासत की संभालेगा बागडोर
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता आजम खान का बेटा अब्दुल्ला आजम राजनीति में उतर चुका है। स्वार टांडा से चुनाव लड़वाने के लिए जल्द ही उसकी उम्मीदवारी की घोषणा की जायेगी। मुलायम परिवार के बाद अब आजम परिवार भी अपने परिवार को सियासत का हिस्सा बनाने में लग गया है।
मुलायम के बाद अब आजम का परिवार
काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि आजम खान अपनी सियासी विरासत किसी को सौंपेंगे। लोगों का कहना था कि वे अपने दूसरे बेटे अब्दुल्ला आजम को सियासत में उतारेंगे। शनिवार को ये मामला साफ हो गया। रामपुर में आजम खान ने ऐलान कर दिया कि वे रामपुर की स्वार टांडा की सीट अपने बेटे को देंगे। उम्मीदवारी की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: जलपरी’’ के पिता और डॉक्युमेंट्री फिल्मकार में विवाद बढ़ा
आजम ने इसका ऐलान कर दिया है। लेकिन एक अनुशासित पार्टी के नेता होने के आधार पर उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले पर आखिरी मुहर तो मुलायम सिंह या अखिलेश यादव ही लगाएंगे। बहरहाल परिवारवाद अब समाजवाद की नई परिभाषा बनती जा रही है।
यह भी पढ़ें: संगम नगरी में भाजपा को घेरेंगी मायावती
यूपी में अब तक मुलायम सिंह यादव का परिवार ही राज करते देखा गया था। लेकिन अब आजम खां ने भी अपने परिवार को राजनीति के मैदान में उतार रहे हैं। बता दें कि आजम खां की पत्नी डॉ. तरजीन फातिमा भी समाजवादी पार्टी में हैं और इस समय राज्यसभा की सांसद हैं। अब बेटे अब्दुल्ला को भी उन्होंने राजनीति में उतार कर परिवार की राजनीति में गिनती बढ़ा दी है। आजम खान का बेटा अब्दुल्ला एमटेक की पढ़ाई कर चुका है।