शाहरुख की गैरमौजूदगी में IIFA में मजे कर रहीं गौरी

आईफा में गौरीमुंबई। न्‍यू यॉर्क में 18वां आईफा अवार्ड समारोह शुरू हो चुका है। सेलेब्रिटीज पर इसका खुमार अभी भी छाया हुआ है। वैसे तो आधे से ज्‍यादा बॉलीवुड न्‍यू यॉर्क में मौजूद है लेकिन किंग खान की कमी उनके फैंस को खल रही है। ऐसे में आईफा में गौरी किसी को भी शाहरुख की मौजूदगी का एहसास नहीं होने दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: आईफा 2017 के ग्रीन कार्पेट पर सितारों ने ढ़ाया कहर, देखें तस्वीरें

शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रोमोशन की वजह से 18वें आईफा का हिस्‍सा नहीं बन पाए हैं। इन दिनों शाहरुख जोधपुर में अपनी फिल्‍म के प्रोमोशन में जुटे हुए हैं। इस बीच आईफा में गौरी मजे कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर गौरी की कुछ तस्‍वीरें सामने आई है। इन तस्‍वीरों में गौरी न्‍यू यॉर्क में अपनी पलटन के साथ फुल टू एंजॉय करती दिख रही हैं। एक तस्‍वीर में गौरी मलाइका अरोड़ा खान के साथ एंजॉय कर रही है। वहीं दूसरी तस्‍वीर में वह करण जौहर के साथ नजर आई हैं।

यह भी पढ़ें: ‘इंदु सरकार’ के तीसरे गाने से दिया R.D. Burman को ट्रिब्‍यूट

गौरी और मलाइका के साथ की तस्‍वीर मलाइका ने शेयर की थी। वहीं करण के साथ की तस्‍वीर खूद गौरी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसे शेयर करते हुए उन्‍होंने ‘NYC’ लिखा है।

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि करण जौहर की जितनी अच्‍छी दोस्‍ती शाहरुख से है उससे कहीं ज्‍यादा वह गौरी के करीब हैं। करण और गौरी के साथ की तस्‍वीर भी उनकी दोस्‍ती को बखूबी बयां कर रही है।

18वां आईफा अवार्ड समारोह कल यानी 14 जुलाई से शुरू हो चुका है। दो दिन के इस समारोह में सभी सेलेब्रिटीज बीते दिन ग्रीन कार्पेट पर नजर आए थे। उससे पहले सेलेब्रिटीज की रैंप वॉक तस्‍वीरें देखने को मिली थीं। ग्रीन कार्पेट पर सभी का बिलकुल जुदा अंदाज सामने आया है।

 

 

NYC …

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Jul 14, 2017 at 11:42pm PDT

 

Slim shady #nyccrew #cipriani @natasha.poonawalla @gaurikhan

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on Jul 14, 2017 at 12:49pm PDT

LIVE TV