अब आईपैड में भी फट गयी बैटरी !

आईपैड बैटरी में आगहेलसिंकी| फिनलैंड में रोवानेमी शहर के शॉपिंग सेंटर में एक आईपैड बैटरी में आग लग गई, जिसके बाद ग्राहकों को तुंरत सेंटर से बाहर निकाला गया।

आईपैड बैटरी में आग

ख़बरों के मुताबिक़, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को एक ग्राहक अपने दो साल पुराने आईपैड की बैटरी को बदलने के लिए शॉपिंग सेंटर स्थित एक दुकान में गया था। जिस वक्त दुकानदार बैटरी बदल रहा था, उसी समय उसमें आग लग गई।

अधिकारी ने बताया कि बैटरी के जलने से पूरे शॉपिंग सेंटर में धुआं फैल गया।

LIVE TV