आईपीएल मैच में सट्टा, यूपी के दो शख्स उत्तराखण्ड में गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड में आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाने का मामला सामने आया है। यहाँ उत्तर प्रदेश के दो लोग सट्टा लगवाते थे। यह कालाधंधा देहरादून में किराए पर मकान लेकर चलाया जा रहा था। देहरादून पुलिस ने अंकितपुरम में छापा मारकर मैच पर सट्टा लगवाने वालों को गिरफ्तार कर लिया है।
आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाना जैसे आम बात है
सीओ सिटी मनोज कत्याल की अगुवाई में एसओजी और बसंत विहार थाना पुलिस ने रात में जीएमएस रोड स्थित अंकितपुरम में छापा मारकर सहारनपुर के नवीनगर निवासी कारन तनेजा और अरविंद शर्मा निवासी चंदौसी मुरादाबाद को ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी हिसाब-किताब के लिए रखते थे रजिस्टर
एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं। मौके से दो मोबाइल फोन, दो टीवी, सेट टॉप बाक्स और 2170 रुपए बरामद किए गए। दोनों काफी समय से इस गोरखधंधे में शामिल थे। इनके पास से एक रजिस्टर भी बरामद हुआ है, जिसमें पूरा हिसाब-किताब लिखा है।
रजिस्टर का अवलोकन कर इस धंधे में सक्रिय अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। एसएसपी सदानंद दाते ने एसओजी प्रभारी मुकेश त्यागी और बसंत विहार के इंदिरा कालोनी चौकी प्रभारी बलदेव सिंह आदि को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
बता दें कि बैंगलोर की टीम को न केवल आने वाले मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी, बल्कि दिए गए समय में अपने ओवर भी पूरे करने होंगे। नियम के अनुसार, दिए गए समय में किसी टीम के ओवर न समाप्त करने पर हुए उल्लंघन का खामियाजा कप्तान को भुगतना पड़ता है और इसी क्रम में कोहली पर पहले से ही दो बार जुर्माना लगाया जा चुका है।
कोहली पर पहली बार 12 लाख रुपए और दूसरी बार 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा था। अब एक और बार उल्लंघन करने पर उन पर न केवल 30 लाख रुपए का जुर्माना लगेगा, बल्कि विराट कोहली पर बैन भी लग सकता है।