
सीएम के गृह जिले के सिविल अस्पताल गोहर में अपनी माता के उपचार के लिए आई महिला ने वार्ड के शौचालयों की गंदगी साफ कर सरकार के स्वच्छता के दावों की पोल खोल दी। महिला ने शौचालय में गंदगी होने के कारण स्वेच्छा से सफाई शुरू कर दी।

ठाकरी देवी (44) पत्नी लीलाधर गांव चुडारा तहसील गोहर की रहने वाली हैं। ठाकरी देवी की माता का गोहर अस्पताल में बीते एक सप्ताह से उपचार चल रहा है। अस्पताल में सफाई कर्मियों के सभी पद खाली हैं।
इससे अस्पताल की सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। रविवार को ठाकरी देवी ने महिला वार्ड के शौचालयों में गंदगी देखी तो उससे रहा नहीं गया। पोछा और बाल्टी उठाकर शौचालयों की स्वेच्छा से सफाई कर डाली। ठाकरी देवी ने बताया कि गंदगी के कारण वार्ड के सभी मरीजों को दिक्कतें आ रही थीं।





