प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने ली जिला योजना की बैठक, विकास कार्यो के प्रस्ताव किये पास

REPORT-VIJAY MUNDEY/MUZAFFARNAGAR

मुज़फ्फरनगर जनपद में चुनाव के बाद सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्री व कबीना मंत्री सतीश महाना जनपद में पहुचे । जहाँ उन्होंने सबसे पहले डाक बंगले पर पहुँचकर कार्यकर्ताओ से मुलाकात की और जनता की सेवा में जुट जाने को कहा ।

वही प्रभारी मंत्री ने विकास भवन पहुँचकर जिला योजना समिति की बैठक ली और करोड़ो रूपये के विकास कार्यो के प्रस्ताव पास किये।सतीश महाना ने बैठक में अधिकारियों को विकास कार्य के लिए प्रेरित किया.

सतीश महाना

वही जनता का कार्य कम व सही समय पर करने के निर्देश दिए साथ ही साथ अधिकारियों को चेतावनी भी दी जो सही कार्य करेगा उसकी प्रशंसा होगी जो गलत करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही भी होगी ।

जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने बताया कि प्रभारी मंत्री सुरेश महाना ने कहा कि जिला योजना कि आज बैठक में मुजफ्फरनगर जनपद के लिए 295 करोड़ का परिवहन निर्धारित किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि अब चुनाव के बाद सरकार एक्टिव मोड में जनता के बीच में है और जनता की समस्याओं के लिए अब एक टीम वर्क के नाते से काम करना पड़ेगा जो भी अधिकारी हैं वह अच्छे तरीके से काम करेगा.

उसकी प्रशंसा की जाएगी उसको स्पीड डेवलपमेंट की स्पीड में नहीं चला जाएगा उसको घर जाने के लिए भी बोलना पड़ेगा आज यहां पर महत्वपूर्ण इसुजु जिला योजना के लिए आए थे.

युवक को नशा सुंघाकर ढाई लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

लोगों के पीने के पानी से संबंधित ईशु हैं सरकार जो पिछले समय में बनी है उसकी बहुत ही प्रशंसा की गई है.

सभी तरह से और बाकी बिजली के लिए है जो बिजली पहले आती थी उसमें अब बहुत सुधार हुआ है पहले सरकार ने एक प्रदेश में 5 जिले होते थे और हटकर फिर दूसरे जिले हो जाते थे.

हमारी सरकार ने पांच उनको भी जोड़ा और पांच दूसरे वालों को भी जोड़ा और आज पूरे 70 जिलों में हम बिजली सही तरीके से दे रहे हैं तो उस बैठक में डेवलपमेंट का एक खाता खींचा गया है जो काम आज हम लोगों ने यहां पर किया है।

LIVE TV