असम से लेकर मऊ तक हर तरफ आगजनी, आखिर इसके पीछे जिम्मेदार कौन?
मऊ। नागरिकता संशोधन कानून की लपटें अब असम से उत्तरप्रदेश की ओर भी बढ़ने लगी हैं। मऊ जिले में लोगों ने सड़कों पर उतरकर हिंसक प्रदर्शन किया। भीड़ मे बसें फूंकी आगजनी की, तोड़फोड़ करते हुए आगे बढ़ते रहे। पुलिस की माने तो यह जिले के दक्षिण में टोला थाना क्षेत्र के आसपास का मामला है। अल्पसंख्यक बहुल मिर्जा हाजीपुरा चौक पर इस संशोधित कानून और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों पुलिस की लाठीचार्ज के खिलाफ भी लोगों ने प्रदर्शन किया। पूरे टोला थाने इलाके को आग हवाले कर दिया।
दक्षिण टोला के थानाध्यक्ष ने ‘एजेंसी भाषा’ को बताया कि करीब शाम पांच बजे से छह बजे के बीच 300 से ज्यादा लोगों की भीड़ जबरन थाने घुस आई और थाने में भी तोड़फोड़ की यहां तक कि थाने में लगा कम्प्यूटर का3 कमरा जबरन तोड़फोड़ दिया। थाने की गाड़ियां और दीवार पर बेकाबू होकर तोड़फोड़ की। हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस भी छोड़नी पड़ी लेकिन कोई असर नहीं दिखाई दिया। यह सारे वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
खबरों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन समेत कई गाड़ियां भी फूंक दी. जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मिर्जा हादीपुरा में कुछ युवकों ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में ज्ञापन देने की योजना बनायी थी. देखते ही देखते मौके पर भीड़ बढ़ने लगी.
फिर प्याज के दाम में आया उछाल, राजधानी दिल्ली में 125 रूपये किलो हुआ दाम
मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया. इससे नाराज भीड़ ने दक्षिण टोला थाने के आसपास पथराव और आगजनी की. हालांकि इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मीडिया और पुलिस की कुछ मोटरसाइकिलों में आग लगा दी.
हालांकि पुलिस ने हल्का बलप्रयोग कर स्थिति को काबू में कर लिया. वीडियो फुटेज देखकर उपद्रवियों की धरपकड़ की जाएगी. जिलाधिकारी ने जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने की घोषणा करते हुए आम नागरिकों से घर में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा भीड़ को सड़क पर उतरने को बरगलाने वाली बात पर भी हमारी निगाह है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
जिले में कर्फ्यू लागू होने की खबरों के बीच पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने इनका खण्डन करते हुए कहा कि कर्फ्यू नहीं लगाया है. उन्होंने बताया कि अब स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण है. प्रशासन ने उग्र प्रदर्शनकारियों को तितर—बितर कर दिया.