राजनीति चमकाने के लिए ओवैसी ने ली दो हिन्दू लड़कियों की मदद

असदुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएम के अध्‍यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के सुर बदल गए हैं। दो दिन पहले उन्हें आईएस के जिहादी कुत्ते नजर आने लगे थे। अब ओवैसी ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए दो हिन्दू लड़कियों को सहारा बनाया है। आज शाम ओवैसी ने दो लड़कियों पर ट्विट किए। इनमें से एक मासूम की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। जबकि दूसरी लड़की से एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन वालों ने भारतीय होने का सबूत मांगा था।

यह भी पढ़ें : मोहब्बत में नगरी में धरने पर बैठी रूस की बेटी

असदुद्दीन ओवैसी का पहला ट्विट

चार जुलाई को हैदराबाद में हुए सड़क हादसे में घायल आठ साल की रम्या ने आज दम तोड़ दिया। इस हादसे की वजह तेज रफ्तार थी। जिस कार ने रम्या की गाड़ी को टक्कर मारी, उसमें बैठे लड़के शराब के नशे में थे। ओवैसी ने लड़की की मौत पर ट्विट किया, उम्मीद करता हूं कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्‍त एक्शन लेगी। ओवैसी के इस ट्विट पर प्रियंका ने पूछा कि क्या आप इस लड़की के परिवार को कानूनी मदद देंगे। कुछ दिनों पहले एनआईए ने हैदराबाद ने आईएस के संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ओवैसी ने कहा था कि वह इन आतंकियों को कानूनी मदद मुहैया कराएंगे।

यह भी पढ़ें : इशरत जहां केस में नया मोड़, मोदी सरकार ने छिपाया एक अफसर का राज

https://twitter.com/PriyankaPeshwa/status/752128973606232065?lang=en

दूसरा ट्विट

इसके बाद ओवैसी ने मणिपुर की लड़की मोनिका पर अपना अगला ट्विट किया। लिखा, ‘मणिपुर की मोनिका से पूछा गया कि ‘पक्का इंडियन हो’। वह सियोल से लौट रही थीं।’ ओवैसी ने मोनिका के उस फेसबुक पेज का लिंक भी शेयर किया, जिसमें मोनिका ने अपनी बात लिखी। हालांकि दोनों ही मामलों का ओवैसी से कोई लेना-देना नहीं। इससे पहले भी ऐसी बातें सामने आई हैं, लेकिन ओवैसी कुछ नहीं बोले हैं।

इससे पहले नौ जुलाई को भी असदुद्दीन ओवैसी के शांतिप्रिय ट्विट देखने को मिले थे। उन्होंने लिखा था, ‘हथियार नहीं उठाओ। इस्लाम के लिए जियो। इस्लाम के लिए मरने की जरूरत नहीं। अगर वाकई में जिहाद करना चाहते हो तो बच्चों को पढ़ाओ।’

LIVE TV