क्यों वसुंधरा राजे से अमीर है नए सीएम अशोक गहलोत,जानने के लिए पढ़ें खबर

जयपुर: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बन गए हैं. उन्होंने राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार ने बीजेपी की वसुंधरा सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है.

वसुंधरा राजे

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि राज्य की 11वीं मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे और नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संपत्ति में कितना अंतर है. हम आपको साल 2018 में दोनों के द्वारा चुनाव आयोग में दायर हलफनामा के आधार पर उनकी संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं.

2013 के मुकाबले साल 2018 में सीएम राजे की संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है. 2013 में उनके पास 3 करोड़ 68 लाख 51 हजार 631 रुपए की चल संपत्ति थी. वह अब बढ़कर 4 करोड़ 9 लाख 82 हजार 689 रुपए हो गई है.

शादी के कुछ ही दिन बाद रणवीर सिंह ने कही ऐसी बात कि फूट-फूट कर रो पड़ीं दीपिका

वहीं राजे की अचल संपत्ति में भी सात लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है. साल 2013 में राजे के पास 38 लाख रुपए की अचल संपत्ति थी वो अब बढ़कर 45 लाख रुपए हो गई है.

वहीं, अशोक गहलोत के कुल संपत्ति की बात करें तो चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास कुल 6,53,70,312 रुपये यानी कुल 6.5 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक देखें तो अशोक गहलोत की संपत्ति वसुंधरा राजे की संपत्ति ज्यादा है.

LIVE TV