अमेरिकी ओपन : सानिया मिश्रित युगल वर्ग से बाहर

अमेरिकी ओपनन्यूयार्क: सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त भारत की महिला युगल टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग की शीर्ष वरीय जोड़ी रविवार को अमेरिकी ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई।

अमेरिकी ओपन में बारबरा और मारिन का जलवा

कोर्ट-5 पर हुए मुकाबले में भारतीय-क्रोएशियाई जोड़ी को चेक गणराज्य की बारबरा क्रेजसिकोवा और क्रोएशिया के मारिन ड्रैगांजा की गैरवरीय जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हरा दिया।

शीर्ष वरीय सानिया-डोडिग की जोड़ी पहले सेट में जैसे बिल्कुल लय में नजर नहीं आए और मात्र 27 मिनट में सेट गंवा बैठे। पहला सेट जीतने के बाद उत्साह से लबरेज बारबरा-मारिन की जोड़ी ने दूसरे सेट में भी दबदबा बनाए रखा और आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।

बारबरा-मारिन की जोड़ी सानिया-डोडिग से हर मायने में आगे रही। विजेता जोड़ी ने तीन एस और 25 विनर्स लगाए, जबकि चार डबल फॉल्ट और 10 गैर वाजिब गलतियां कीं। वहीं सानिया-डोडिग सिर्फ दो एस और 19 विनर्स लगा सके, जबकि उन्होंने चार डबल फॉल्ट और 14 गैरवाजिब गलतियां कीं।

सानिया-डोडिग आठ में सिर्फ चार ब्रेक पॉइंट हासिल कर सके।

LIVE TV