अमिताभ बच्चन ने कैंसिल किया इस ऐड का कॉन्ट्रैक्ट, लौटाई फीस, जानें क्या था पूरा मालमा

रिचा तिवारी

फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर कई सारे ऐड करते रहते है जिनका दर्शकों पर काफी प्रभाव पड़ता है। बीते कुछ दिनों में उनके एक ऐड करने की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर वो काफी ट्रोल हुए । उनके इस विज्ञापन को लेकर उनके फैंस ने भी काफी नाराज़गी ज़ाहिर की थी। तभी उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद का बचाव भी किया था।

Amitabh Bachchan: Amitabh Bachchan in hospital since 3 days, being treated  for liver problem

दरअसल, अमिताभ बच्चन एक पान मसाला का ऐड करते थे जिसके कॉन्ट्रैक्ट को अब उन्होंने खत्म कर दिया है। खबर ये भी है कि उन्होंने इस ऐड के लिए जो फीस ली थी उसे भी लौटा दिया है। अपनी सफाई मे उन्होंने ये कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये विज्ञापन ‘सेरोगेट विज्ञापन’ की श्रेणी में आता है। अमिताभ बच्चन ने ये फैसला तब लिया जब हाल ही में एक तंबाकू विरोधी संगठन ने उनसे खुद को इस विज्ञापन से अलग करने की अपील की थी।

एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि अमिताभ ने पान मसाला ब्रांड ‘कमला पसंद ‘ से अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर लिया है। बयान में ये साफ किया गया है कि कमला पसंद विज्ञापन प्रसारित होने के कुछ दिनों बाद ही बिग बी ने ब्रांड से संपर्क कर इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया था और इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए उन्होंने जो फीस ली थी वो भी उन्होंने वापस लौटा दी है।

इससे पहले अमिताभ बच्चन और राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन के अध्यक्ष शरद सालकर को एक पत्र लिखा गया था , जिसमें कहा गया था कि पान मसाला नागरिकों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। इसमे ये भी कहा गया था कि बिग बी पल्स पोलियो अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर हैं, इसलिए उन्हें पान मसाला विज्ञापनों को तुरंत छोड़ देना चाहिए।

LIVE TV