इस फिल्म से बॉलीवुड में री-एंट्री करेंगे संजय दत्त
मुंबई| फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा का कहना है कि वह लेखक अभिजात जोशी के साथ फिल्म ‘मार्को’ पर काम कर रहे हैं और अभिनेता संजय दत्त इस फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं।
अभिनेता संजय दत्त
यह फिल्म अगले साल के बीच में रिलीज होगी। जियो मामी फिल्मोत्सव के 18वें कार्यक्रम में विनोद चोपड़ा ने कहा, “हम ‘मार्को’ की पटकथा पर काम कर रहे हैं। पटकथा पूरी होने तक हम फिल्म नहीं बना सकते। हमें उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो पाएगी। पटकथा मार्च, अप्रैल तक पूरी हो जाएगी तब हम शूटिंग शुरू करेंगे।”
संजय ‘मार्को’ में गोहन के किरदार में दिखाई देंगे। साथ ही विनोद चोपड़ा की बहन शैली भी बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रही हैं।
संजय और जोशी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित चोपड़ा ने कहा, “संजय को पता है कि हमें कभी भी फिल्म बनाने की जल्दबाजी नहीं रही है। हालांकि, जिस दिन हमारी पटकथा पूरी होगी, उसके एक सप्ताह में हम शूटिंग शुरू कर देंगे।”