अब भारत पाकिस्तान को दिन ही नहीं रात में तबाह करने की ताकत रखता है. बीते 20 नवंबर को भारत ने रात के अँधेरे में मार करने वाली मिसाइल पृथ्वी -2 का सफल परीक्षण कर लिया है. ओड़िशा के तट पर इस मिसाइल पर इसका सफल परीक्षण किया गया है. शोधकर्ताओं की माने तो ये मिसाइल सतह से सतह पर मार करने में महारत हासिल है. अब इस मिसाइल को रात के अँधेरे में भी सफलता पूर्वक परीक्षण कर लिया गया है.
मिसाइल को उत्पादन स्टॉक से चुना गया और सशस्त्र बलों के स्ट्रैटजिक फोर्स कमान (एसएफसी) ने संपूर्ण प्रक्षेपण गतिविधि को अंजाम दिया. यह परीक्षण डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की निगरानी में किया गया.
प्याज की महंगाई बनी मोदी सरकार की मुसीबत, अब जाकर लिया ये बड़ा फैसला
इससे पहले भी भारत ने सफलपूर्वक दो पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइलों को रात्रि परीक्षण किया है. भारत की ओर से यह सफल परीक्षण ओडिशा के तट से किया गया.
स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड द्वारा 300 किमी दूर तक मार करने वाली इन मिसाइलों का परीक्षण किया गया. इस मिसाइल की जद में भी पाकिस्तान है. अगर अब पाकिस्तान कोई हरकत करता है तो उसे इस मिसाइल से भी आसानी ढेर किया जा सकता है..