अपने ही बिछाए जाल में फंसे आतंकी, सात मरे

अफगानिस्तानकाबुल| अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में गुरुवार को विस्फोटक उपकरण में समय पूर्व हुए विस्फोट से तालिबान के सात आतंकवादी ढेर हो गए। इसमें संगठन का एक कमांडर भी शामिल है।

अफगानिस्तान में विस्फोट

रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया, “कमांडर अब्दुल राउफ सहित तालिबान के सात आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए पुल-ए-आलम शहर के बाहरी इलाके में सड़क किनारे बम रखे थे। यह समय से पहले ही फट गया, जिसमें सभी आतंकवादी मारे गए।”

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों पर हमले करने और लोगार एवं आसपास के क्षेत्रों में सड़क किनारे बम रखने के लिए इस कमांडर और उसकी टीम की सक्रिय भूमिका रही है।

LIVE TV